मप्र के डीजीपी कैलाश मकवाना ने पुलिस महकमे के 10 हजार अंगद के पैर हिला दिए
यानि वर्षों से एक ही थाने में जमे 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को हटा दिया।
पुलिस व्यवस्था में सुधार , निष्पक्ष कार्यवाही और पारदर्शिता बढ़ाने की दृष्टि से डीजीपी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में विगत एक सप्ताह में 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर सभी जिलों में किए गए हैं।
05 वर्ष से अधिक समय से एक ही पुलिस थाने में जमे सभी हटाए
अगले एक सप्ताह में ये सभी नए थाने पर ज्वाइन हो जायेगे।
*मध्यप्रदेश पुलिस के आज तक के इतिहास की सबसे बड़ी सर्जरी*
टॉप पांच
1. इंदौर नगरीय -1,029
2. ग्वालियर -828
3. भोपाल नगरीय -699
4. जबलपुर -535
5. नर्मदापुरम -372.
इसके साथ ही अपराधिक रिकॉर्ड एवं विभागीय जांच वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी पुलिस थानों से हटाने के निर्देश DGP द्वारा दिए गए हैं।
पुलिस मुख्यालय स्तर से निर्देशों के पालन की कड़ी मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
Social Plugin