बदायूँ
उझानी
उझानी मैंथा फैक्ट्री में लगी भीषण आग के मलवे से उठ रहा धुंआ, एक सप्ताह बाद भी मुनेंद्र का नहीं चला पता
बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के बदायूं दिल्ली राजमार्ग पर कुढा नरसिंहपुर गांव में स्थित मनोज गोयल की मैंथा ऑयल फैक्ट्री में 21 मई बुधवार की रात को आंधी आने के बाद मैंथा ऑयल फैक्ट्री में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । आग लगे होने की सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़िया और एम्बुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं मैंथा फैक्ट्री में गुरुवार को भी दमकल कर्मी आग बुझाते रहे । लेकिन तब तक मैंथा ऑयल फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। वहीं थाना मुजरिया क्षेत्र के बिचौला टप्पा जामनी गांव का रहने वाला मुनेंद्रपाल पुत्र प्रेमपाल व उसका भाई पुष्पेंद्र फैक्ट्री में काम कर रहे थे। आग लगने के बाद से मुनेंद्र लापता है। ऐसा परिवार वालों का कहना है। वहीं बड़ी संख्या में 26 मई को मुनेंद्र के परिजनों ने डीएम कार्यालय पर जाकर धरना दिया। और मलवे के नीचे दबे मुनेंद्र को निकालने की बात कही । बुधवार को गाजियाबाद से एक्सपर्टो की 15 लोगों की टीम मैंथा ऑयल फैक्ट्री पहुंची और मलवा हटा रही है। वहीं मैंथा ऑयल फैक्ट्री से एक सप्ताह बाद भी मलबे से धुंआ निकल रहा है। वहीं मुनेंद्र के चाचा राजेंद्र का कहना है कि जहां उसका भतीजा मुनेंद्र दबा है वहां से मलवा नही हटाया जा रहा है। वहीं मलवा हटा रहे एक कर्मचारी ने बताया कि मलवा हटाने को गाजियाबाद से एक पॉपलाइन मशीन आ रही जिससे मलवा हटाया जाएगा ।
न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस से ब्लॉक हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)