आगरा के ऐफ एच मेडिकल रेजिडेंट डॉक्टरों एबम यूजी और पीजी एसोसिएशन मंगलवार को आगरा के ऐफ एच मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने शांति पूर्वक कैंडल मार्च निकाला दरअसल कोलकाता के सरकारी अस्पताल के सेमिनार हाल में 9 अगस्त को पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर का अर्द्धनग्न शव मिला था।
मामले की शुरुआती जांच में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की बात सामने आई। ।इस मौके पर डॉक्टर्स डॉ अलमास, डॉ ज़िकरा, डॉ काकोली, डॉ शिवा, डॉ धीरेन्द्र बा डॉ अब्दुल क़ादिर21 बैच और सहजाद खान के नेतृत्व में शांति पूर्वक अभियान निकाला गया
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)