Ticker

10/recent/ticker-posts

Education News : शिशु भारती एवं छात्र संसद का किया गया गठन एवम शपथ ग्रहण समारोह.


*शिशु भारती एवं छात्र संसद का किया गया गठन एवम शपथ ग्रहण समारोह*
*दहगवां* :- नगर पंचायत में स्थित विद्या भारती जन शिक्षा समिति द्वारा संचालित गुरुविरजानंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आज शिशु भारती एवं छात्र संसद का गठन किया साथ ही विद्यालय की प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय हित में एवं अपने कार्य को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के व्यवस्थापक लोकमन प्रकाश वर्मा ने कहा कि जैसे देश को चलाने के लिए संसद का गठन होता है उसी प्रकार हमारे विद्यालय को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए संसद बनाई जाती है सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्य उमेश चंद्र मिश्रा ने मां शारदे के समक्ष शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूर्व प्रधान दहगवां मयंक गुप्ता अमित गुप्ता राजेन्द्र गुप्ता एवं आचार्य नवाबसिंह कृष्णगोपाल श्रीपाल हिमानी शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
न्यूज़ रिपोर्ट:- सत्यम मिश्रा ब्लॉक हेड वजीरगंज