सदर अस्पताल के कर्मचारीयों ने मनाया मजदूर दिवस।
देवघर:मजदूर दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल देवघर के कर्मचारियों ने शहीद श्रमिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री अरूणानंद झा, संयुक्त सचिव संजीव मिश्रा, रवि रंजन, चन्द्रमौलि, पारसनाथ अंबे, सुनील कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।
चिकित्सा संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार कर्मचारियों को तोड़कर कमजोर करने के उद्देश्य से श्रमिकों को नियमित, अनुबंध और आउटसोर्सिंग में बांटा गया है ताकि सबका शोषण किया जा सके। सरकार श्रमिकों के साथ गुलाम और बंधुआ मजदूरों की तरह व्यवहार कर रही है। श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए सभी श्रमिकों को एक मंच पर आकर इंकलाब करने का समय आ गया है। हमें सरकार को अपने एकजुट ताकत का अहसास कराना होगा। हमें यह नारा बुलंद करना होगा कि जो "श्रमिक हितों की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा "
वहीं महासंघ के जिला मंत्री ने कहा कि एकजुट होकर हावी होते अफसरशाही के अंत करने का समय आ गया है।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)