Ticker

10/recent/ticker-posts

लक्ष्मीनारायण महायज्ञ भमोरी में शनिवार को होगी पूर्णाहुति।


*लक्ष्मीनारायण महायज्ञ भमोरी में शनिवार को होगी पूर्णाहुति*
रहेडिया :- वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव ख़ुर्रमपुर भमोरी में पांच दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की शनिवार को पूर्णाहुति होगी। 
इससे पूर्व सभी यजमान मां गंगा में स्नान करेंगे उसके उपरांत यज्ञ मंडप में पहुंचकर पूर्णाहुति करेंगे। परम् पूज्य अनिरुद्धानंद तीर्थ जी महाराज काशी के आशीर्वाद से हो रहे महायज्ञ में प्रतिदिन हजारों भक्त यज्ञमंडप की परिक्रमा कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं शनिवार को विशाल भंडारा किया जाएगा।जिसमे हजारों भक्तों के भारी तादाद में इकट्ठा होने की उम्मीद है। यज्ञ में मुख्य यजमान महेंद्रपाल मिश्रा अंकित मिश्रा देशराज सिंह टीटू पाराशरी ओमकार शंखधार मुरारीलाल मिश्रा रामनाथ शंखधार रजनीश शंखधार नरेंद्र सिंह चौहान सुरेश चंद्र मिश्रा बबले सिंह सुभाष माहेश्वरी सुधीश मिश्रा भोलानाथ मिश्रा जगदीश शंखधार हैं। प्रतिदिन हो रहे भंडारे में समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहा है। इस अवसर पर मंजू मिश्रा संजीव मिश्रा अमित मिश्रा प्रिंस मिश्रा विनोद दिवाकर चित्रबसू मिश्रा निशांत अमन विवेक अंशुल रजत रामप्रकाश मुनीश सत्यम मिश्रा विशाल अनिकेत आदि ग्रामवासी सैकड़ों की तादात में उपस्थित रहे।