बैतूल / घोड़ाड़ोंगरी / प्रवेश उत्सव एवं मतदाता जागरुकता दिवस पर हुए कार्यक्रम से बच्चे और पालक हुए खुश ।
घोड़ाडोंगरी।आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग म०प्र० शासन के निर्देश पर सी० एम० राइज़ विद्यालय घोड़ाडोंगरी में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थीयों के साथ उनके पालकों के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में नवीन प्रवेशित बच्चों का शिक्षा सूत्र बाँधकर एवं तिलक लगाकर विद्यालय के प्राचार्य विवेक तिवारी एवं समस्त शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया।
नवीन प्रवेशित एवं नवीनीकरण विद्यार्थीयों को निः शुल्क पाठ्य पुस्तके वितरित की गई तथा प्राचार्य द्वारा समस्त शिक्षकों का स्वागत कर डेली डायरी, छात्र उपस्थिति पंजी, चॉक एवं ड़स्टर प्रदान किये गए। समस्त विद्यार्थीयों द्वारा नियमित शाला आने एवं अनुशासन में रहने संबंधी शपथ ली गई।
पालकों को भी अपने-अपने बच्चों को नियमित शाला भेजने एवं घर पर ध्यान देने संबंधी शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात प्राचार्य द्वारा सगस्त सम्माननीय शिक्षकों को भी समर्पण भाव से कार्य उरने संबंधी शपथ दिलाई गई। प्रवेश उत्सव में विद्यार्थीयों द्वारा स्कूल चलो अभियान अन्तर्गत नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जिसे उपस्थित पालकों द्वारा सराहा गया। इस कार्यक्रम में मलदाता जागरूकता (स्वीप) अन्तर्गत नृत्य एवं आकर्षक प्रस्तुत की गई। 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले लोकसभा निर्वाचन में सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। निर्वाचन में मतदान की महत्ता को विस्तृत रूप से समझाया गया। उपस्थित लगभग 400 विद्यार्थीयों एवं उनके पालकों को मतदान करने संबंधी शपथ दिलवाई गई एवं विद्यार्थीयों को अपने-अपने वार्ड में शाला समय के पूर्व या पश्चात मतदाता अभियान चलाने प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य द्वारा सी एमा राइज विद्यालय की नियमावली से विद्यार्थीयों एवं पालकों को अवगत कराया गया। उपस्थित पालकों प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों एव मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रमों को सराहा गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राथमिक खण्ड, माध्यमिक खण्ड एवं उच्चतर माध्यमिक, सी.एम. राईज विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थीयों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। प्रवेश उत्सव पर प्रथम दिवस शाला के लिए बनाई गई सेल्फी पाइंट में नवीन प्रवेशित विद्यार्थीयो ने खूब फोटो खिंचवाई।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)