Ticker

10/recent/ticker-posts

महिला पुरुषों ने यज्ञ में दी आहुतियां।


श्री शीतला देवी शताब्दी वर्ष का महायज्ञ संपन्न नगर निवासी महिला पुरुषों ने यज्ञ में दी आहुतियां 
नगर के मोहल्ला अहीर टोला स्थित श्री प्राचीन श्री शीतला माता मंदिर में श्री शीतला अष्टमी शताब्दी वर्ष समारोह महोत्सव के प्रथम दिवस सैकड़ो देवी भक्तों ने शताब्दी वर्ष महायज्ञ में आहुतियां दी 
प्रातः भगवती शीतला का पूजन अभिषेक एवं भगवान यज्ञ का आवाहन करके विद्वानों द्वारा वैदिक रीति से विधिवत देवी का आवाहन यज्ञ किया गया दो दिवसीय महोत्सव में प्रथम दिवस माता शीतला का पूजन करते हुए भक्तों ने निरोगी काया की कामना की माता के श्रृंगार के पश्चात शीतला सप्तमी पर मां का पूजन किया गया समाज के कल्याण की कामना की गई यजमानों ने यज्ञ में आहुतिया प्रदान की
 पूर्णाहुति के बाद महा आरती का आयोजन किया गया सेवायत
शिव सनेही मिश्र ने बताया की मंगलवार को शीतला माता की भव्य शोभायात्रा विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ निकाली जाएगी.
शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के प्रथम दिवस तिरलोकी नाथ बांगडा,राकेश वर्मा,शिवम् शर्मा विश्वनाथ वर्मा, संजय चतुर्वेदी,शिव गोपाल मिश्रा , पंकज शर्मा, प्रताप सिंह, सुनील शर्मा, संतोष गुप्ता, मनु मिश्रा,सिताब सिंह, श्याम यादव, वाचस्पति मिश्रा ,संतोष गुप्ता,शोभित , काका गुप्ता , जयपाल राठौड़,विनोद गुप्ता,प्रमोद माहेश्वरी,कामेश,
पूर्णिमा मिश्रा, निपूर्णा मिश्रा प्रगति मिश्रा, शालिनी मिश्रा,मीना गुप्ता, रश्मी मिश्रा, कल्पना मिश्रा, नवरात्रि मिश्रा , अनिता गुप्ता,रानी वर्मा, रीना, प्रियम,शालिनी