Ticker

10/recent/ticker-posts

Manona - मनौना धाम में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ


मनौना धाम में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ।

मनौना, आंवला, बरेली

दिनाँक 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती के अवसर पर मनौना धाम में महंत श्री ओमेंद्र सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें दूर दूर पत्रकार आए, महंत जी ने सभी के सवालों का जवाब दिया एवं मनौना धाम के बारे में संपूर्ण जानकारी दी एवं भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में मीडिया को बताया।

मुख्य सेवादार एवं मीडिया प्रभारी वेदपाल सिंह ने सर्वप्रथम सभी पत्रकारों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया और प्रेस वार्ता शुरू करने की अनुमति महंत जी से मांगी। महंत जी की अनुमति बाद प्रेस वार्ता शुरू हुई और सभी पत्रकारों ने एक एक करके अपने अपने सवाल पूछे, जिसका जबाव बड़ी बेबाकी से महंत जी ने दिया। 

न्यूज नेशन एक्सप्रेस की मुख्य संपादक सोनिया सिंह ने महंत जी से पूछा कि आपके मन में ये धाम का विचार कैसे आया, तब महंत जी ने पूरे विस्तार से बताया कि उनकी कही हुई बात जब सच होने लगी, बह लोगों से जो भी कह देते बह सच होने लगा तब उनके मन में विचार आया कि बाबा श्याम की यही मरज़ी है, सब कुछ अपने आप हुआ, बना श्याम ने कराया आगे भी उनके हाथ में है जो वो करवायेंगे बही होगा, हम तो केवल माध्यम है, ऐसा विचार महंत जी का था।

अंत में महंत ने सभी पत्रकारों को आशीर्वाद दिया एवं अंग वस्त्र प्रदान किया। 

ठाकुर वेदपाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं जलपान करके जाने का आग्रह किया। 

सर्वेश उपाध्याय, मुशाहिद शाह, शुभम सूर्यवंशी, बलभद्र गौरव कुमार सिंह, रिंकू सिंह आदि प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे।