आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जन्मदाता डॉ काउंट सीजर मैटी का 2017वां जन्म समारोह डॉक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी उ प्र के तत्वावधान में डॉ गीतम सिंह के हास्पिटल पर आयोजित किया गया। जिसमें जनपद की विभिन्न कस्बा एवं देहात की इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि डॉक्टर बी गुप्ता बदायूं और कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कलीम खान जिला प्रभारी वजीरगंज के द्वारा किया गया सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा डॉ काउंट सीजन मेटी के चित्र पर माल्यार्पण डॉक्टर बी डी गुप्ता ने किया और उसके बाद अन्य डॉक्टर्स ने भी माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।
डॉ हबीब क़ादरी ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी के फाउंडर डॉ काउंट सीजर मैटी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और बताया कि हमें है एक से 217वां जन्मदिन मना रहे हैं डॉ काउंट सीजर मैटी ने चिकित्सा जगत को एक नई चिकित्सा पद्धति को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया और यह पद्धति बिल्कुल हर्बल पर आधारित है । इसमें किसी प्रकार की अन्य चीजों का प्रयोग नहीं किया गया है । केवल वनस्पतियों से ही दबा का निर्माण किया जाता है, इसलिए यह किसी भी प्रकार से शरीर के लिए हानिकारक नहीं होती है।
डॉ बी डी गुप्ता ने बताया कि इलेक्ट्रो होम्यो पेथी चिकित्सा पद्धति के लिए बहुत जल्द ही मान्यता सरकार से मिल जाएगी प्रदेश के पास के अन्य प्रदेशों में जैसे मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ में मान्यता हो चुकी है । उत्तरांचल में मान्यता का कार्य पूर्ण होने वाला है और उत्तर प्रदेश में भी इसका शासनादेश बन रहा है इलेक्ट्रो पेथी के चिकित्सक सिर्फ अपनी पद्धति में ही चिकित्सा करें ।उन्हें किसी भी प्रकार का कोई अवरोध नहीं है अन्य चिकित्सा पद्धति का प्रयोग न करें। यह माननीय उच्च न्यायालय का आदेश है। इसलिए सभी लोग अपनी चिकित्सा पद्धति में करने पर प्रैक्टिस करते हैं तो उन्हें किसी प्रकार का शासन से कोई नुकसान नहीं होगा।
डॉ कलीम खान बजीरगंज ने बताया कि मेरे लिए बोर्ड द्वारा जिला प्रभारी बना दिया गया है।अगर किसी चिकित्सक के लिए किसी प्रकार की परेशानी आती है तो वह तुरंत सूचित करें। जिससे उसकी समस्याओं का समाधान शासन स्तर से कराया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में डॉ हाकिम सिंह डॉ अरमान खान डॉ रवि डॉ प्रशांत डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह सोलंकी, डॉ सुशील सिंह आदि बहुत से डॉक्टर्स ने कार्यक्रम में भाग लिया।
0 Comments