बदायूं के पिपरौल गांव में तेरहवीं संस्कार में रायता पीने वाले ग्रामीणों रैवीज के डर से दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में कराया वैक्सीनेशन
बदायूं जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भैंस की मौत के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। हालात ऐसे बने कि तेरहवीं के भोज में रायता पीने वाले ग्रामीणों ने एहतियातन वैक्सीनेशन कराया। मामला उझानी थाना क्षेत्र के पिपरौल गांव का है।
थाना उझानी क्षेत्र के पिपरौल गांव में आयोजित तेरहवीं संस्कार की दावत में ग्रामीणों ने रायता भी पिया था । बाद में ग्रामीणों को पता चला कि जिस भैंस का अन्य भैंस के दूध में मिलाकर रायता बनाया गया था उसे कुछ दिन पहले एक कुत्ते ने काट लिया था। 26 दिसंबर को उस भैंस की मौत हो गई। इसके बाद गांव में बीमारी फैलने की आशंका को लेकर अफरा-तफरी मच गई। रैवीज वायरस फैलने के डर से 27 दिसंबर को करीब 200 ग्रामीण ने वैक्सीनेशन कराया । सोमवार आज 29 दिसंबर को दो बजे के आसपास लगभग 150 लोगों ने उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर एहतियातन रैवीज वैक्सीन लगवाई। इस संबंध में जानकारी करने पर चिकित्साधीक्षक डॉ० सर्वेश कुमार ने बताया इस तरह से रैवीज वायरल नहीं फैलता है और ग्रामीणों को किसी भी तरह घबराने की आवश्यकता नहीं है।
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)