बदायूं के कस्बा उझानी में दिल्ली हाइवे पर कोल्ड स्टोरेज को लगे ट्रांसफार्मर को काटकर तेल चोरी कर हुए फरार
उझानी : बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के दिल्ली हाइवे पर स्थित शारदा जैन कोल्ड स्टोर में 160 केवीए ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई जाती है। जिसका ट्रांसफार्मर कोल्ड स्टोर की दीवार के पास बने फाउंडेशन पर रखा था। बीती रात चोरों ने ट्रांसफार्मर को फाउंडेशन से सरसों के खेत में उतार लिया और चोर उसका तेल चोरी कर फरार हो गए।
सोमवार को 9 बजे के आसपास जब कोल्ड स्टोरेज का स्टाफ कोल्ड स्टोरेज पहुंचा तो ट्रांसफार्मर सरसों के खेत के बराबर कटा पड़ा था। जिसका कुछ तेल आसपास भी पड़ा था। ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होने की कोल्ड स्टोरेज स्वामी ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया और लोगों से बात की । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)