रोशनी आनंद वि. सिंह- पन्ना-
*खजुराहो सांसद बीडी शर्मा रहे मुख्य अतिथि, जेके सीमेंट का सराहनीय सहयोग*
पन्ना।
जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला चिकित्सालय परिसर स्थित सीएमएचओ कार्यालय प्रांगण में टीबी मरीजों को पोषण सहायता प्रदान करने हेतु फूड बास्केट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जेके सीमेंट के सहयोग से किया गया, जिसमें कुल 50 क्षय रोगियों को फूड बास्केट वितरित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खजुराहो सांसद श्री बीडी शर्मा रहे। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे परमार उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में आदरणीय कलेक्टर मैडम उषा परमार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार एवं जेके सीमेंट के जीएम श्री कपिल अग्रवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) श्री राजेश तिवारी द्वारा क्षय रोग (टीबी) के कारण, लक्षण, उपचार एवं रोकथाम की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि टीबी एक पूरी तरह से इलाज योग्य बीमारी है, बशर्ते मरीज नियमित रूप से 6 माह तक दवा का सेवन करें।
इस अवसर पर पन्ना विधायक श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह बीमारी मुख्यतः पत्थर खदानों से निकलने वाली धूल (डस्ट) के संपर्क में आने तथा कुपोषण के कारण कमजोर व्यक्तियों को अधिक प्रभावित करती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा टीबी मरीजों को उपचार के साथ-साथ प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹1000 प्रति माह भी प्रदान की जाती है, जिससे मरीजों को पोषण एवं उपचार में सहायता मिलती है।
मुख्य अतिथि खजुराहो सांसद श्री बीडी शर्मा ने मरीजों से अपील की कि वे समय पर दवाइयों का सेवन करें और इलाज अधूरा न छोड़ें, जिससे बीमारी पूरी तरह से ठीक हो सके और परिवार के अन्य सदस्यों को संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि वर्ष 2027 तक भारत को टीबी मुक्त बनाया जाए और इस लक्ष्य की प्राप्ति में समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र बाजपेई, जिला क्षय अधिकारी (डीटीओ) श्री जितेंद्र यादव, डीपीसी श्री विकास श्रीवास्तव, श्री राजेश अराख, श्री गोपाल, श्री दिनेश सिंह, श्री संजय परिहार, डॉ राकेश सोनी, साईं आशीष हेल्थ केयर मैनेजमेंट से डीपीएम श्री राजेंद्र सिंह, श्री अनीश शर्मा, काउंसलर श्री चंदन यादव, दिलीप डामोर, भारती रैकवार, ध्रुव कुशवाहा, अनिल राजपूत, सहित जिला चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)