बदायूं के कस्बा उझानी में महाराणा प्रताप चौक बरी बाईपास के पास शौचालय व नल लगाने को लेकर भाकियू ने दिया ज्ञापन
बदायूं के थाना उझानी कस्बा उझानी के महाराणा प्रताप चौक बरी बाईपास के आसपास शौचालय एवं नलकूप लगाने की मांग को लेकर बुधवार एक बजे के आसपास भाकियू ( भानु ) ने एक ज्ञापन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को दिया है। भाकियू भानु के जिला संगठन मंत्री अनिल ठाकुर ने कहा महाराणा प्रताप चौक बरी बाईपास पर शौचालय व नल न होने से राहगीरों, यात्रियों व दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। भाकियू भानु ने नगर पालिका परिषद से जल्द से जल्द एक शौचालय बनवाने के साथ ही एक नल लगवाने की मांग की है । इस अवसर पर भाकियू भानु के जिला संगठन मंत्री अनिल ठाकुर,
अमन सोलंकी ,योगेंद्र सिंह, भगवान दास, मुन्नू, धीरेंद्र, पुष्पेंद्र, राकेश, मुकुट सिंह, अमर सिंह, इंद्रजीत, विनय, नेम सिंह अशोक, अतुल कुमार, गुडनेस आदि मौजूद रहे ।
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)