बदायूं के बसोमा गांव में अज्ञात चोर कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखी हजारों रूपए की नकदी समेत लाखों के जेवर चोरी कर फरार
बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के बसोमा गांव में अंकित पुत्र दुर्गा प्रसाद के घर में अज्ञात चोर कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखे बक्से से 60 हजार रुपए की नकदी, एक जोड़ी सोने के झाले, एक सोने की चेन, तीन अंगूठी सोने की, एक नथ सोने की, तीन जोड़ी पाजेब चांदी की चोरी कर फरार हो गया। अंकित की मां बीना कुमारी ने बताया कि जब परिजन सुबह उठे तो कमरे का ताला टूटा देखा तो उन्हें चोरी का एहसास हुआ । उन्होंने बताया चोर उनके घर से 60 हजार रुपए की नकदी समेत चार लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया। वहीं चोर अपनी चप्पलें छोड़ गया है। बीना कुमारी ने घर में हुई चोरी का पड़ोसी पर शक जाहिर करते हुए शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस से ब्लॉक हेड रिपोर्ट जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं
Social Plugin