Ticker

6/recent/ticker-posts

बदायूं के जिरौलिया गांव में बंद मकान के ताले काटकर हजारों रुपए की नकदी समेत सोने चांदी के आभूषण चोरी.



बदायूं के जिरौलिया गांव में बंद मकान के ताले काटकर हजारों रुपए की नकदी समेत सोने चांदी के आभूषण चोरी

बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के जिरौलिया गांव के रहने वाले विवेक कुमार शर्मा पुत्र कैलाशचंद्र शर्मा बरेली रहते है । उनका गांव में मकान बंद रहता है । गुरुवार और बुधवार की मध्यरात्रि 12 बजे के आसपास अज्ञात चोरों ने उनके मकान के ताले काटकर घर में रखी 5 जोड़ी नई साडी, दो जोड़ी कपड़े बिना सिले, एक जोड़ी चांदी की पाजेब, एक जोड़ी सोने के कुंडल समेत सात हजार रुपए की नकदी अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए। मकान के ताले कटे देख ग्रामीणों ने विवेक कुमार शर्मा को सूचना दी। सूचना मिलने पर विवेक कुमार शर्मा अपने गांव पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बंद मकान में चोरी करने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी वह उझानी आसपास के गांव में कई एक जगह चोरियां हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई किसी प्रकार की किसी पर नहीं हुई है


 न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस से ब्लॉक हेड रिपोर्ट जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं

Slider