*उझानी-बरेली मथुरा हाइवे पर डायवर्जन के बाबजूद रात में चलती रोडवेज की बसें ?।*****************
उझानी बदांयू 27 जुलाई।
कांवड यात्रा के चलते हाइवे शुक्रवार की रात से सोमवार तक भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित है, प्रसाशन ने रूट को डायवर्ट कर अन्य जगह से बस ट्रक के लिऐ निकलने को चार्ट बना दिया।अनुपालन कराने को बदायूं से कछला तक कई चेकिंग पांइट भी बना दिऐ, पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के साथ डीएम, एसएसपी द्वारा चेकिंग करते वक्त सख्त हिदायत भी दी कि कोई वाहन निकलने ना पाए।
बीती रात कई रोडवेज की बसों को हाइवे से गुजरते देखा गया, नाम ना छापने की शर्त पर एक चालक ने बताया कि दो सो रूपये में चेकिंग पांइट से ग्रीन सिग्नल मिल जाता है , चार्ट अनुसार बसों को ले जाने में समय व डीजल की बचत हो जाती है। रूट डायवर्जन होने के बाद भी महाराणा प्रताप चौक के पास
बीती रात कई बसों को उझानी बाइपास पर आवाज लगाकर सवारियों को भरते भी देखा गया। अधिकारियों द्वारा कांवड़ियों की सुरक्षा के चलते रूट को डायवर्ट किया गया मगर चंद पुलिस कर्मियों की रुपए लेकर निकालने की वजह से उसमें पलीता लगा दिया जाता है। कभी कभी ऐसी लापरवाही भारी पड जाती है।
न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस से ब्लॉक हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं