*उझानी-बरेली मथुरा हाइवे पर कांवड़ियों का उत्पात, ट्रेक्टर से दब कर मृत बच्चे के गुस्साऐ साथियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली में लगाई आग।***********
एक को पेड से बांधकर पीटा, छुड़ाते वक्त पुलिस कर्मियों से की हाथापाई।
उझानी बदांयू 25 जुलाई।
बरेली मथुरा हाईवे पर गांव बुटला बोर्ड पर कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया।
बताते हैं कि कछला घाट से गंगाजल लेकर लौट रहे एक कांवड़िए को दूसरे कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी जिसमें अंकित 12 पुत्र नरेंद्र निवासी बरेली चपेट में आ गया। उसके सर से ट्रैक्टर का पहिया उतरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। दो अन्य घायल हो गये।
हादसे के बाद कांवड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा।आक्रोशित कांवड़ियों ने ट्राली में सवार कांवड़ियों के साथ मारपीट की, एक को पेड़ से बाँध कर जबरदस्त मार लगाई।तब भी गुस्सा शांत ना हुआ तो ट्रैक्टर ट्राली आग के हवाले कर दी।
आग लगते ही हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। ट्राली में रखा सामान और डीजे पूरी तरह जलकर खाक हो गए। सिलेंडर में आग लगने पर वह बहुत दूर जाकर गिरा।
सूचना मिलते ही उझानी कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक ट्रैक्टर ट्रॉली जलकर खाक हो गई। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक लल्लाबावू पुत्र मोहनलाल निवासी दाबी खैडा नवाब गंज को गिरफ्तार कर लिया है।
हाइवे पर आगजनी के बाद भी कांवड़ियों का ग़ुस्सा इतना तेज था कि पेड से बांधकर पिट रहे युवक को बचाने में पुलिस कर्मियों से भी कांवड़ियों ने हाथापाई की सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने चार पांच अन्य कांवड़ियों को भी पकडा है। वहीं मृतक व दो अन्य घायलों को मेडिकल कालेज भेज दिया है।
न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस से ब्लॉक हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं