बदायूं के अढौली गांव में ड्रोन की दहशत की अफवाह, ग्रामीणों ने एक युवक को पकडकर पुलिस को सौंपा.

Notification

×

Code 1

JOIN & SUBSCRIBE

बदायूं के अढौली गांव में ड्रोन की दहशत की अफवाह, ग्रामीणों ने एक युवक को पकडकर पुलिस को सौंपा.

Sunday, July 27, 2025 | Sunday, July 27, 2025 Last Updated 2025-07-27T00:27:18Z
    Share

बदायूं के अढौली गांव में ड्रोन की दहशत की अफवाह, ग्रामीणों ने एक युवक को पकडकर पुलिस को सौंपा

बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के अढौली गांव में शनिवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि 12 बजे के आसपास छत व घर के आंगन में सो रहे ग्रामीणो ने बताया कि तीन चार ड्रोन उन्होंने उड़ते हुए जब देखे तो एक दूसरे को आवाज दी और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी । वहीं रात में गलियों में गांव में घूम रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं ग्रामीणों में ड्रौन की अफवाह से दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस से ब्लॉक हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं