मुस्लिम पीजी कॉलेज ककराला में हुआ,टैबलेट वितरण.

Notification

×

Code 1

JOIN & SUBSCRIBE

मुस्लिम पीजी कॉलेज ककराला में हुआ,टैबलेट वितरण.

Monday, July 21, 2025 | Monday, July 21, 2025 Last Updated 2025-07-21T13:58:37Z
    Share

*मुस्लिम पीजी कॉलेज ककराला में हुआ,टैबलेट वितरण*
ककराला।मुस्लिम पीजी कॉलेज ककराला में चौदह छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया।टैबलेट वितरण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर श्रीमती रोशन परवीन ने किया।टैबलेट वितरण में एमए फाइनल सेमेस्टर तथा एमएसडब्ल्यू फाइनल सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया।वहीं टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।टैबलेट वितरण समारोह का संचालन समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष श्री मोहम्मद शोएब ने किया।श्री मोहम्मद शोएब ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना टैबलेट वितरण के बारे में सभी छात्र छात्राओं को जानकारी दी।तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर रोशन परवीन,समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष श्री मोहम्मद शोएब,महाविद्यालय के अध्यापक डॉक्टर राकेश,कार्यालय अधीक्षक अतहर खान,कंप्यूटर ऑपरेटर जीशान खान,अनस खान,भारतेंदु मोहन,फरहत तथा समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं में फरहत अंसारी,शीजान खान,उबादा खान,तूबा खाना तथा समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।
जिला संवाददाता 
*फरहत अंसारी की रिपोर्ट*