*उझानी-मकान पर कब्जा व इलाके को लेकर किन्नरों के दो गुटों में झगड़ा, सड़क पर किया हंगामा।********---***--
उझानी बदांयू 26 जुलाई।
काफी समय से बधाई के इलाके सहित एक गुट के मकान पर कब्जा करने को लेकर नगर के किन्नरों के दो गुटों का झगड़ा आज फिर कोतवाली पहुंच गया। एक गुट ने दूसरे गुट पर घर का ताला तोड़ कब्जे का आरोप लगाते हुए सडक पर हंगामा कर दिया।
कोतवाली पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एक गुट को अंदर व एक गुट को कोतवाली के बाहर रोके रखा। वर्ना फिर पिछली बार की तरह हंगामा होता।
बताते हैं कि इलाके को लेकर किन्नरों के दो गुटों में कई बार झगड़ा हो चुका है दोनों तरफ से एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। आज फिर एक गुट ने मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया। झगडा होने पर दोनों गुट कोतवाली पहुंच गये। पुलिस ने एक गुट को अंदर व दूसरे को बाहर रोक लिया। बाहर खड़े किन्नरों ने पुलिस पर भी जांच में पार्दर्शिता ना बरतने का आरोप लगाते हुए तालियां बजाकर अपना विरोध जताया।
फिलहाल एक गुट के सना किन्नर व दूसरे गुट के शक्को किन्नर ने पुलिस को तहरीर सोंप दी है, पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कह रही है।
बहरहाल पुलिस ने एक गुट को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया वहीं दूसरे गुट के किन्नरों से बात चल रही है जिससे बीच का कोई रास्ता निकल सके।
न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस से ब्लॉक हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं