दौसा से गोवर्धन लाल वर्मा की रिपोर्ट
*बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग दमकल की सहायता से डेढ़ घंटे में आग पर पाया काबू*
बांदीकुई/दौसा, सिकंदरा रोड़ पर स्थित पंजाब नैशनल बैंक शाखा में बुधवार सुबह करीब 8 बंजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बैंक में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान सूचना पर पहुंची दमकल की सहायता से करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। इधर बैंक मैनेजर सुरेश गुर्जर ने बताया कि बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 10 लैपटॉप, तीन नोट गिनने की मशीन और फर्नीचर जलने से करीब 30 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। बैंक में आग लगने की सूचना पर पर करीब 9:30 बजे एसडीएम राम सिंह राजावत सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)