दौसा से गोवर्धन लाल वर्मा की रिपोर्ट
कांग्रेस में वापसी करने वाले नरेश मीणा ने सोशल मीडिया के जरिए किया ऐलान, कल भरेंगे नामांकन
दौसा, सोशल मीडिया एक्ट पर पोस्ट कर नरेश मीणा ने लिखा कि कल 27 मार्च को सुबह 10 बंजे दौसा कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन भरूंगा। हाल ही में कांग्रेस में वापसी कर दौसा से टिकट मांग रहे युवा नेता नरेश मीणा ने दौसा क्षेत्र में हुए एक कार्यक्रम के दौरान लोकसभा प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा को जमकर खरी खोटी सुनाई। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुरारीलाल व उनकी बेटी निहारिका जोरवाल भी मौजूद थे। नरेश मीणा ने कहा कि टिकट का आश्वासन देकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और बाद में टिकट नही देकर धोखा दिया है।
दरअसल कांग्रेस से टिकट नही मिलने से नाराज नरेश मीणा ने सोशल मीडिया एक्स पर मंगलवार को पोस्ट कर दौसा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा कि 27 मार्च सुबह 10 बंजे दौसा कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन भरूंगा।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)