जिला सिवनी
संवाददाता हीरालाल डेहरिया
राष्ट्रीय मेहरा समाज महासंघ ऐतिहासिक कार्यक्रम सिवनी में हुआ संपन्न
*3/3/24 को मेरा मेहरा समाज महासंघ जिला सिवनी द्वारा सामाजिक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बहुत ही महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वरोजगार रोजगार, रक्तदान शिविर, रोजगार केंपस और युवक युवती परिचय सम्मेलन*
*कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत मुस्कान नागरे पिता संतोष नागरे के द्वारा हुई, इसके बाद नन्ही बालिका गोरी पिता कृष्ण कुमार डहेरिया लखनादौन के द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना अंग्रेजी व हिंदी में पढ़कर सुनाई गई एवं भारत नाट्यम नृत्य की बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी गई, अगली प्रस्तुति धनोरा से आई हुई सामाजिक टीम के द्वारा बहुत ही शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया, ततपश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान के विषय में एक शानदार नाटक की प्रस्तुति दी गई| इसके बाद क्रमश अन्य प्रतिभागियों के द्वारा बहुत ही शानदार नृत्य का प्रदर्शन किया गया सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति बहुत ही अच्छी रही*
*धम्म चक्र ग्रुप छिंदवाड़ा के द्वारा मैं वापस नहीं आऊंगा का शानदार मंचन किया गया*
*कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग काउंटर्स मैं अलग-अलग शिविर लगाए गए*
🌡 *जिसमें जिला चिकित्सालय के द्वारा चलित ब्लड बैंक में सामाजिक साथियों के द्वारा 14 यूनिट रक्तदान किया गया जिसका संचालन श्री संतोष डेहरिया ब्लड बैंक प्रभारी के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया जिसमें डॉ शैलेंद्र डहेरिया के द्वारा शुरुआत की गई तथा दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजना हनोतिया जी जबलपुर के द्वारा रक्तदान किया गया, इटारसी से आए हुए अनिक मेहरा जी ने भी रक्तदान किया, विमलेश ठाकुर चंदनवाड़ा खुर्द ने भी रक्तदान किया*
⚘️ *दूसरे अलग शिविर में डॉक्टर श्री शैलेश डेहरिया एवं श्री डॉक्टर पुरुषोत्तम डेहरिया के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें उन्होंने 95 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सीबीसी जांच कराई,*
🌹 *तीसरे शिविर में श्री विजय डेहरिया कंसलटेंट एच आर एवं फ्यूजन कंपनी के ब्रांच मैनेजर के द्वारा रोजगार केंपस लगाया गया जिसमें उन्होंने 30 युवक यूवतियों का साक्षात्कार लिया*
🌹 *चौथे शिविर में आयुर्वेदिक पद्धतियां की दवाई का शिविर श्री अजय डेहरिया जी के द्वारा लगाया गया जिसमें बहुत से लोगों ने लाभ उठाया|*
🌹 *पांचवें शिविर में युवक युवती परिचय सम्मेलन रहा जिसमें श्री संतोष नागरे जी के द्वारा दायित्व संभाला गया |*
🌹 *सेवारत पुलिसकर्मियों का सम्मान*
🌹 *रक्तदाताओं का सम्मान*
🌹 *नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान*
*सभी शिविर में बहुत शानदार रिस्पॉन्स रहा*
🌹 *शानवी डेहरिया पिता रामस्वरूप डेहरिया के द्वारा पर्यावरण बचाओ एवं नशा मुक्ति के संबंध में बहुत ही शानदार संदेश दिया गया*
🌹 *मातृ शक्तियों के लिए भारत के सभी राज्यों की पारंपरिक परिधान पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें मातृ शक्तियों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया*
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण श्री सुभाष डहेरिया महासचिव मेहरा समाज महासंघ जबलपुर, श्री अशोक डहेरिया मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग जबलपुर संभाग, सु.श्री. कमला डेहरिया राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ छिंदवाड़ा, कार्यक्रम अध्यक्ष नेतराम डहेरिया चमारी, विशिष्ट अतिथियों मे श्रीमती श्याम लता झारिया मंडला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्रीमती शांतना वस्त्राने श्रीमती आशा कोरारे, श्री राधेलाल भाबरकर कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ बी एल डहेरिया अमरवाड़ा राष्ट्रीय सदस्य, श्री राम प्रसाद डहेरिया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील डेहरिया कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के आतिथ्य में संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में भारी संख्या में नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बैतूल, इटारसी, नैनपुर, अमरवाड़ा, सुरला खापा, जुन्नारदेव, भोपाल, इटारसी, मंडला, होशंगाबाद जिलों लखनादौन, घंसौर, केवलारी, धनोरा, छपारा, बखारी, समनापुर, सभी ब्लॉकों से भी सामाजिक बंधु एवं पदाधिकारी गण भारी संख्या में शामिल हुए|*
*कार्यक्रम में 16 बच्चों ने अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर मुख्य अतिथि माननीय अशोक डेहरिया जी एवं श्रीमती अंजू डेहरिया जी जबलपुर जिला अध्यक्ष के द्वारा सभी प्रतिभागियों को नगद प्रोत्साहन राशि 1100, 500 प्रदान की गई तथा श्रीमती पार्वती डहेरिया, डॉ बी आर डेहरिया,,श्री बालक राम ब्रह्मणे, श्रीमती श्याम लता झारिया, अतिथियों के द्वारा भी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि दी गई | श्रीमती बालकुमारी डेहरिया ने बाबा साहब के जीवन चरित्र पर पर गीत गाया, सभी प्रतिभागियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देखा सम्मानित किया गया तथा सिवनी समिति के द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया*
*जिला अध्यक्ष रामस्वरूप डेहरिया तथा जिला सचिव साजन दिव्यांशु डेहरिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में समाज के अलावा अन्य सामाजिक युवाओं ने भी रोजगार केंपस का लाभ उठाया कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था माननीय श्री अशोक डहेरिया जी के द्वारा रखी गई थी तथा लाँन की व्यवस्था श्रीमान राम प्रसाद डहेरिया जी के द्वारा की गई थी तथा शील्ड की व्यवस्था श्री सुनील डहेरिया कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा की गई थी, इसके अलावा अन्य सहयोग कर्ताओं का समिति ने मंच के माध्यम से बहुत-बहुत आभार, धन्यवाद ज्ञापित किया, मंच संचालन का दायित्व रामस्वरूप डेहरिया और मनोहर डेहरिया ने निभाया|*
*अन्य जिलों की समितियो विनोद मेहराजी, एल पी डेहरिया जी एवं टीम नरसिंहपुर, हेमलता नागरे एवं टीम बैतूल, श्री घनश्याम डेहरिया जी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोहन डहेरिया एवं श्री लखन डहेरिया एवं छिंदवाड़ा टीम सभी को एवं कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया*
*कार्यक्रम में श्रीमती सुनीता डेहरिया जिला अध्यक्ष नवनीत मेहरा डेहरिया समाज समिति शिवनी, श्रीमती मेनका डेहरिया एवं टीम जबलपुर, एडवोकेट रंजीता बचालिया जुन्नारदेव, श्री चेतराम डेहरिया श्री आर के हनुमंते इ पीडब्ल्यूडी विभाग, श्री कोमल बावरकर, श्री रमेश डहेरिया घंसौर, तथा शहर के अन्य गणमण नागरिक सामाजिक बंधु की उपस्थिति रही, अंत में जिला अध्यक्ष रामस्वरूप डेहरिया ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक मानसिक, शारीरिक सहयोग करने वाले एवं उपस्थित सभी सामाजिक जनों का सभी सहयोगी कार्यकर्ता संतोष डेहरिया, अशोक डेहरिया इलेक्ट्रीशियन, श्री जयंत डेहरिया, श्री वीरेंद्र नागरे, अशोक डहेरिया पत्रकार, द्वारका प्रसाद डहेरिया, राम भवन डेहरिया, आनंद बहमने, विनोद डेहरिया शिक्षक, रामदयाल बछालिया, श्री हीरालाल डहेरिया, श्रीमती रानी रवि डहेरिया, श्रीमती रेखा डहेरिया, रजनी डहेरिया अन्य मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया |
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)