Ticker

10/recent/ticker-posts

उतरी प्रदेश की आज की प्रमुख खबरें.


📰 मुख्य घटनाएँ
1. आगरा में निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा
आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान मलबे का बड़ा गिरना-घटना हुआ है, जिसमें कई लोग दबे हैं और राहत-बचाव जारी है। 

2. मेरठ/बुलंदशहर मामला: 9 साल पुराने केस में दोषियों को सज़ा
NH-91 पर हुई माँ-बेटी के साथ भयावह गैंगरेप मामले में आज उत्तर प्रदेश की अदालत ने 5 आरोपी दोषियों के खिलाफ फैसला सुनाया है। 

3. यूपी सरकार की पर्यावरण नीति से अच्छा नतीजा
राज्य सरकार ने ईंट भट्ठों पर कड़ी निगरानी रखकर करीब ₹193.5 करोड़ राजस्व इकट्ठा किया है और प्रमुख शहरों के वायु प्रदूषण में गिरावट आई है। 

4. केजीएमयू को राष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिलाने की मांग तेज
नए यूपी भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी और अन्य नेताओं ने King George’s Medical University को “Institute of National Importance” का दर्जा दिलाने की पैरवी की है। 

5. ठंड और घना कोहरा
मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट/कोहरे का अलर्ट जारी किया है — जिससे दृश्यता कम और यात्रा कठिन बनी हुई है।