बदायूं के कस्बा उझानी के महात्मा गांधी खेल मैदान पर सांसद खेल महोत्सव का केंद्रीय राज्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कराया
बदायूं के थाना उझानी कस्बा उझानी के महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर रविवार 11 बजे के आसपास पंचदिवसीय सांसद खेल महोत्सव समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि केंद्रीय राजमन्त्री बी०एल वर्मा के साथ बिल्सी विधायक हरीश शाक्य एवं नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कराया । सांसद खेल महोत्सव के पहले दिन एथलेटिक मे 100 मी० व 200 मीटर की बालक - बालिकाओं की दौड़ व वॉलीबाल का शुभारम्भ हुआ । इस सांसद खेल महोत्सव में विधानसभा गुन्नौर, सहसवान, बिल्सी, बिसौली, बदायूं के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।जिला क्रीड़ा अधिकारी अमित ऋचारिया के साथ जिला व्यायाम शिक्षक श्री रामदास यादव योगेश प्रताप सिंह मुख्य व्यवस्थाओ मे रहे । कार्यक्रम का संचालन संदीप सक्सेना द्वारा किया गया । इस अवसर पर हर्षवर्धन राजपूत,राहुल शंखधार, किशनचंद्र शर्मा,ग्रीशपाल सिंह सिसौदिया, रानी सिंह,रेनू सिंह, करुणा सोलंकी,अखिल अग्रवाल संजीव गुप्ता, रतन जिंदल,कमलेश वार्ष्णेय, कोच इकबाल अहमद, चाँद मौहम्मद समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता एवं भाजपा नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
जिला हेड रिपोर्ट जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)