Ticker

10/recent/ticker-posts

पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने फिर उगले पाँच चमचमाते हीरे.


रोशनी सिंह- पन्ना -
*पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने फिर उगले पाँच चमचमाते हीरे*

*भरकन की खदान में सिरशवाहा निवासी बृजेन्द्र शर्मा की किस्मत चमकी, हीरा कार्यालय में जमा कराए कुल 5.79 कैरेट के हीरे*

लोकेशन- पन्ना


एंकर -हीरों की नगरी कही जाने वाली पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने एक बार फिर अपनी गोद से बहुमूल्य रत्न उगले हैं। सिरशवाहा निवासी बृजेन्द्र कुमार शर्मा को भरकन किया हीरा खदान में खुदाई के दौरान पाँच कीमती हीरे प्राप्त हुए हैं, जिनका कुल वजन 5.79 कैरेट बताया गया है। इनमें तीन उज्ज्वल श्रेणी के तथा दो ऑफ कलर श्रेणी के हीरे शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिले हीरों में 2.29 कैरेट, 1.08 कैरेट और 0.74 कैरेट के तीन उज्ज्वल श्रेणी (उत्तम गुणवत्ता) के हीरे हैं, जबकि 0.91 कैरेट और 0.77 कैरेट के दो हीरे ऑफ कलर श्रेणी के हैं। यह सभी हीरे उच्च गुणवत्ता के बताए जा रहे हैं, जिनकी बाजार में अच्छी कीमत मिलने की संभावना है। बृजेन्द्र शर्मा ने बताया कि वे वर्षों से भरकन की खदान में हीरा खोज कार्य कर रहे हैं, और इस बार किस्मत ने उनका साथ दिया। उन्होंने सभी हीरे नियमानुसार हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करा दिए हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार हीरों की नीलामी शीघ्र ही की जाएगी। हीरों की प्राप्ति की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने बृजेन्द्र शर्मा को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पन्ना की धरती सचमुच रत्नगर्भा है, जो समय-समय पर अपनी गोद से अमूल्य खजाने निकालकर लोगों की किस्मत चमकाती रहती है। विशेषज्ञों के अनुसार पन्ना क्षेत्र में प्राकृतिक हीरों की गुणवत्ता विश्वस्तरीय मानी जाती है। हाल के वर्षों में यहाँ बार-बार इस तरह की मूल्यवान खोजें होने से यह सिद्ध हो रहा है कि पन्ना की धरती अब भी रत्नों से भरपूर है।