Ticker

10/recent/ticker-posts

एक लाख रुपए चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया घटना का खुलासा.


बदायूं की उझानी पुलिस ने ब्लेड से जेब काटकर एक लाख रुपए चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया घटना का खुलासा

उझानी : बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के ननाखेड़ा खेड़ा गांव के रहने वाले अमजद पुत्र शेर सिंह की 26 अक्तूबर को नवीन मंडी समिति के पास टैम्पो में जेब काटकर एक लाख रुपए चोरी कर लिए थे। जिसकी अमजद ने पुलिस को तहरीर दी । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और तलाश में जुट गई। एसआई जुगमेंद्र बालियान पुलिस टीम के साथ बरी बाईपास के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे। मुखाबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सरदार कोल्ड स्टोरेज के पास सेऑटो में बैठे बदायूं के मौहल्ला ऊपर पारा नई बस्ती के रहने वाले अभियुक्त फहीम पुत्र कदीर, फैजान उर्फ चिकना पुत्र पुत्तन व मुशाहिद पुत्र असरार खां को गिरफ्तार कर लिया । जिनसे पुलिस ने जेब काटकर चोरी गए 51 सौ रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने शुक्रवार तीन बजे के आसपास कानूनी कार्रवाई के बाद तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूँ