बदायूं में अवैध संबंधों के चलते बहनोई व दो सालों ने की मंदिर के पुजारी की गला दबाकर हत्या , पुलिस ने किया खुलासा
बदायूं के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के खेड़ा बुर्जुग स्थित सर्वेश्वर साई मंदिर के पुजारी मनोज शर्मा की 17 नवंबर को हाथ पैर बांधकर अंगोछे से गला दबाकर हत्या कर दी थी और चांदी के मुकुट लूट ले गए थे।घटना का अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० बृजेश कुमार सिंह द्धारा सर्विलांस, एसओजी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए जनपद शाहजहांपुर के थाना परौर ग्राम परौर के रहने वाले विशेष कुमार उर्फ छोटू पुत्र अमरीश चंद्र शर्मा, नीतेश कुमार पुत्र अमरीश चंद्र शर्मा व जनपद बदायूं के थाना उसावां क्षेत्र के मनसा नगला गांव के रहने वाले हिमांशु पुत्र सत्यदेव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से लूटे गए दो चांदी के मुकुट, पुजारी का मोबाइल व डीवीआर बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी विशेष कुमार और नीतेश ने बताया कि उनकी बहन की शादी पुजारी के बड़े भाई प्रदीप शर्मा से हुई थी। बहन की मौत के बाद उनकी अविवाहित छोटी बहन का प्रदीप शर्मा के घर आना जाना था। जहां उसका मनोज से संबंध बन गया। परिवार ने इस रिश्ते का विरोध करते हुए उसकी शादी उसावां के हिमांशु से करा दी, लेकिन शादी के बाद भी मनोज का संपर्क जारी रहा जिससे हिमांशु और उसकी पत्नी में विवाद बढ़ने लगे । इसी के चलते विशेष कुमार और नीतेश ने अपने बहनोई हिमांशु के साथ मिलकर पुजारी मनोज शर्मा की अंगोछे से गला दबाकर हत्या कर दी । वारदात को लूट का रूप देने के लिए वह चांदी के दो मुकुट, पुजारी का मोबाइल व डीवीआर भी ले गए। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर तीनों को गिरफ्तार कर घटना का सफल खुलासा किया है।
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)