उझानी में बच्चे की गला दबाकर हत्या कर शव को गडडे से निकालकर प्लॉट में फेंका, पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर घटना का किया खुलासा
उझानी : बदायूं के कस्बा उझानी के मौहल्ला चटईया के रहने वाले राजमिस्त्री अम्बर का 8 वर्षीय बेटा सुभान 16 नवंबर की शाम को अचानक लापता हो गया । परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने बच्चे के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कर ली और पुलिस तलाश में जुट गई। वहीं लापता बच्चे के माता पिता भी बच्चे की खोज में दिल्ली रवाना हो गए । शनिवार सुबह साढ़े 6 बजे के आसपास मौहल्ले में ही खाली पड़े प्लॉट में सुभान का शव पड़ा देख भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० बृजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने मौहल्ले के लोगों और परिजनों से पूछताछ की । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० बृजेश कुमार सिंह ने बताया पुलिस टीम ने कुछ ही घंटों में अरबाज पुत्र जाकिर और जाकिर पुत्र किफायत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने सुभान की हत्या की बात कुबूल कर ली । पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि रंजिश के चलते 16 नवंबर को सुभान को सोनपापड़ी देने के बहाने घर में बुलाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर घर में गडडा खोदकर शव दबा दिया। जब पुलिस की तलाश तेज हुई तो दोनों घबरा गए और शव को गडडे से निकालकर खाली प्लॉट में फेंक दिया।
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)