एशिया कप-2025 के फाइनल में ट्रॉफी लेकर भागने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी भारत को ट्रॉफी देने को तैयार तो हैं, लेकिन उन्होंने बीसीसीआई के सामने एक शर्त रख दी है। टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था।
भारत ने पहलगाम में हुए हमले के कारण फैसला किया था कि वह न तो पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाएगा और न ही किसी पाकिस्तानी अधिकारी से ट्रॉफी लेगा। इसी कारण भारत ने फाइनल में ट्रॉफी नहीं ली और फिर नकवी ट्रॉफी लेकर भाग गए थे।
नकवी भारत को ट्रॉफी देने को तैयार तो हो गए हैं लेकिन उन्होंने साथ ही एक शर्त भी रख दी है। उन्होंने कहा है कि नवंबर के पहले सप्ताह में एक सेरेमनी आयोजित की जाए और भारतीय टीम का कोई एक खिलाड़ी उनसे एशिया कप की ट्रॉफी लेकर जाए। नकवी की ये प्रतिक्रिया बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकेया के लिखे एक ई-मेल के बाद आई है जिसमें बीसीसीआई ने नकवी से एशिया कप की ट्रॉफी भारत को देने को कहा था।
पाकिस्तानी पत्रकार फैजान लखानी के मुताबिक, बीसीसीआई ने नकवी से ट्रॉफी देने की अपील की है जिसके बदले में नकवी ने अपनी शर्त रख दी है जिसके मुताबिक नवंबर के पहले सप्ताह में सेरेमनी आयोजित की जाए। उन्होंने लिखा, "बीसीसीआई ने एक बार फिर मोहसिन नकवी से ट्रॉफी की मांग की है। एसीसी चीफ ने कहा है कि नवंबर के पहले सप्ताह में एक सेरेमनी आयोजित की जाए और भारत अपने एक खिलाड़ी को साथ लेकर आए।"
ये उनका एक अच्छा फैसला माना जा रहा है.
#BigBreakingNews
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)