ग्राम पेपल में यात्री स्टैंड बना शराबियों का अड्डा, आम जनता बेहाल
थाना वजीरगंज, जनपद बदायूँ
योगी सरकार द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए ग्राम पेपल के आवला-बिसौली रोड पर बनाए गए दो यात्री स्टैंड अब शराबियों का अड्डा बन चुके हैं। खासकर रक्षाबंधन जैसे त्योहारों के दौरान जहां यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, वहां महिला और पुरुष यात्रियों से अभद्रता की घटनाएं आम हो गई हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां शराब पीकर बैठे हुए लोग यात्रियों से अपशब्द बोलते हैं और विरोध करने पर इट-पत्थर उठाकर मारने की कोशिश करते हैं। स्टैंड पर मौजूद दुकानदार भी परेशान हैं। वे कहते हैं कि शराबियों द्वारा बिना पैसे दिए सामान ले जाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं और पैसे मांगने पर वे गालियाँ देते हैं और हाथापाई तक करते हैं।
कुछ दिन पहले एक महिला यात्री के साथ भी अभद्रता का मामला सामने आया है। स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए कहते हैं कि “कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”
त्योहार के दौरान भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर शराबी तीन दिनों से आतंक मचाए हुए हैं। आसपास के घरों का माहौल बिगड़ गया है और लोग डर के साए में जी रहे हैं।
स्थानीय जनता और दुकानदार पुलिस प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग कर रहे हैं ताकि आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)