प्रेस नोट
छतरपुर पुलिस
*थाना किशनगढ़ पुलिस ने राईपुरा घाटी में ट्रक में लूट की घटना का किया खुलासा- 6 घंटे के अंदर 2 आरोपी गिरफ्तार*
रिपोर्टर नीरज सोनी
*घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हथियार फरसा एवं लूटी गई नगद राशि, मोबाइल फोन बरामद*
*आरोपी इशाक खान थाना पवई के हत्या के प्रयास, बलवा के अपराध में पूर्व से लिप्त*
दिनांक 18-19 जुलाई की रात्रि थाना किशनगढ़ क्षेत्र अंतर्गत राईपुरा घाटी में एक ट्रक जो घाटी एवं मोड की वजह से धीमी गति से जा रहा था आरोपियों द्वारा कांच में फरसा मारकर रुकवाने, लूट की घटना को अंजाम देने संबंधी सूचना पर थाना किशनगढ़ आकस्मिक पुलिस सेवा डायल 112/100 मौके पर शीघ्र पहुंची। मौके पर स्थानीय लोगों के सहयोग से एक आरोपी को घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल सहित अभिरक्षा में लिया गया था। दूसरा आरोपी जंगल तरफ भाग गया था, पुलिस टीम द्वारा घने जंगल में सघनता से तलाश करते हुए कुछ ही घंटे में रात्रि में दूसरे आरोपी को भी अभिरक्षा में लिया गया। दोनों आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की गई।
उक्त लूट की घटना में सम्मिलित 2 अभियुक्तों सहित 3 आरोपी
1. इशाक उर्फ भूरा खान पिता सिकंदर खान निवासी ग्राम कुम्हारी थाना पवई जिला पन्ना
2. संतोष पिता सुम्मेरा आदिवासी निवासी ग्राम कुम्हारी थाना पवई जिला पन्ना
3. फरार अन्य आरोपी
तीनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
उक्त घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, धारदार हथियार फरसा, मोबाइल फोन, नगद राशि जप्त की गई। अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है, सम्मिलित तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है, विवेचना कार्यवाही जारी है।
*उक्त त्वरित कार्यवाही में एसडीओपी बिजावर श्री अजय राठौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगढ़ उप निरीक्षक वीरेंद्र रैकवार, थाना प्रभारी बिजावर उप निरीक्षक कमलजीत सिंह, चौकी प्रभारी कुपी सहायक उप निरीक्षक जगदीश शिवहरे, सहायक उप निरीक्षक सुरेश सेन, आरक्षक धर्मेंद्र, जितेंद्र राजपूत, रनमत सिंह, श्यामसुंदर पाठक, डायल 112/100 पायलट राजाराम अहिरवार की भूमिका रही।*