उझानी
पुनः एक बार फिर ओम प्रकाश सिंह चौहान को वीर शिरोमणि क्षत्रिय महासभा का अध्यक्ष चुना गया
उझानी आज वीर शिरोमणि क्षत्रिय महासभा के ओम प्रकाश सिंह चौहान को पुनः एक बार अध्यक्ष चुना गया आपको बता दें ओम प्रकाश सिंह चौहान 10 वर्ष से वीर शिरोमणि क्षत्रिय . महासभा के अध्यक्ष हैं इस मौके पर उनको मिठाई केक काटकर उनका स्वागत किया गया और पुनः अध्यक्ष चुना गया इस मौके पर वीर शिरोमणि क्षत्रिय महासभा के सभी कार्यकारिणी के लोग मौजूद रहे जिसमें राजीव चौहान धर्मवीर सिंह राघव विमल सिसोदिया डॉक्टर नरेंद्र सोलंकी कुशल राघव अचलेश सिंह डीप सिंह धीरेंद्र सोलंकी डॉक्टर जेपी सोलंकी विनोद सिसोदिया कुशल पाल सिंह गौतम शैलेंद्र प्रताप सिंह चौहान राजीव सिंह संजय चौहान धीरेंद्र सिंह शैलेंद्र सिसोदिया राजीव सिंह तोमर मनोज सोलंकी महिपाल सिंह अमित प्रताप सिंह बॉबी भैया आज लोग मौजूद रहे.
और उज्जवल भविष्य की कामना की ओम प्रकाश सिंह चौहान ने कहा कि मैं हमेशा तन मन धन से वीर शिरोमणि क्षत्रिय महासभा की सेवा करता रहा हूं और करता रहूंगा
न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस से ब्लॉक हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं