*किशनगढ़ थाना पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत निकाली रैली*
नीरज सोनी की रिपोर्ट
बिजावर । मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत किशनगढ़ थाना पुलिस के द्वारा नशे से दूरी है जरूरी स्कूली बच्चों के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली, जिसमें बच्चों को नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया और जिन बच्चों के अभिभावक नशे का सेवन करते हैं उनको भी बच्चों के माध्यम से बताया गया कि अपने-अपने अभिभावकों को नशे से होने वाली बीमारियों की जानकारी दें जिससे उनके अभिभावक नशे से दूर रहे और मध्यप्रदेश शासन का जो संकल्प है उसको पूरा किया जा सके और मध्यप्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सके। जागरूकता रैली मुख्य मार्गो से निकाली गई जिसमें थाना क्षेत्र के लोगो को नशा ना करने की सलाह दी गई, और उनको नशे के दुष्प्रभाव बताए, वहीं जागरूकता रैली के पश्चात स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों ने बस स्टैंड पर एकत्रित होकर नशा न करने का संकल्प लिया, जागरूकता रैली में स्कूली बच्चों, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणों के साथ थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार एवं थाना स्टॉफ शामिल रहा।