कांवड़ियों के भंडारे में भाजपा नेता प्रभात राजपूत ने की सेवा*।**************
*उझानी - कांवड़ियों के भंडारे में भाजपा नेता प्रभात राजपूत ने की सेवा*।**************
उझानी बदांयू 20 जुलाई।
सावन के पवित्र माह में कांवड़ियों की सेवा को मंडी समिति के पास लगाऐ गये भंडारे में भाजपा के युवा नेता, केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा के सुपुत्र प्रभात राजपूत ने सहभागिता की व काफी देर कांवड़ियों को गरमागरम भोजन परोसा।
इस मौके पर दीपक तोमर, प्रदीप तोमर, विष्णु सोलंकी, ठाकुर अमित प्रताप सिंह बॉबी भैया, रानी सिंह पुंडीर, विपिन तोमर, फौजी देवराज सिंह तोमर, आशुतोष तोमर, योगेश प्रताप सिंह, अजय तोमर, श्याम सिंह चौहान, रोनी सक्सेना, रवि प्रताप शिव भारद्वाज सिंह आदि मौजूद रहे।