Ticker

10/recent/ticker-posts

बिल्सी हुआ नीला कई स्थानों पर मनाई गई डा. अंबेडकर की जयंती।


बिल्सी हुआ नीला कई स्थानों पर मनाई गई डा. अंबेडकर की जयंती।

बिल्सी। मोहल्ला संख्या 5 बिल्सी में जगदीश चंद जी के निवास स्थान पर अंबेडकर पर माल्यार्पण कर धूम धाम से अंबेडकर जयंती 133वा समारोह मनाया गया मोहल्ला संख्या 5 अंबेडकर पार्क पर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूम धाम से अंबेडकर जयंती समारोह मनाया गया जिस में सभी लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए हर वर्ष की भांति जगदीश चंद्र जी ने इस बार भी अपने बोले गए बोलो से सभी का दिल जीत लिया जिस में उमेश सागर, जगदीश चंद्र, प्रमोद सागर, नाथूराम भारती, सल्लू जाटव, अरविंद जाटव,बृजभान मास्टर जी, विशाल सागर, गौरव सागर, डा श्यामलाल, राजेंद्र सागर, धन पाल सागर ब समाज के और भी लोग उपस्थित रहे 
 और बिल्सी के आसपास के गांवों में भारत रत्न डा. भीम राव अम्बेडकर जी का 133वा जन्म दिन बहुत ही धूम धाम से मनाया गाया कई जगह शोभा यात्रा भी निकाली गई पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता शाक्य के आवास पर अंबेडकर की जंयती मनाकर सभी को मिठाई का वितरण किया गया।
 इधर नगर पालिका परिषद में पूर्व चैयरमेन ओमप्रकाश सागर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर की जयंती मनाई गई।
तहसील क्षेत्र के गांव वैन में पूर्व प्रधान एवं सपा नेता सर्वेश यादव के कैंप कार्यालय पर लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई। 
रामपुर टांडा में अंबेडकर की शोभा यात्रा निकाल बनाई अंबेडकर जयंती 
मोहल्ला संख्या 2 होली चौक पाकड़ मोहल्ला में भी अंबेडकर जयंती मनाई गई 
मोहल्ला संख्या 3 मुन्ना लाल सागर के निवास स्थान पर केक काट कर मिठाई बाट कर अंबेडकर जयंती मनाई गई
 इस मौके पर सभासद अजीत गुर्जर, प्रखर महेश्वरी, उमेश बाबू, विकास सागर ,तौफीक, रिंकू सागर ,दीपक सागर , ब्रिजेश सागर ,चंदशेखर, आकाश , मुन्ना लाल सागर,रवि शंकर, गुड्डू बाबू आर्य, राजेन्द्र सिंह, पुष्पेंद्र सागर, दीपक गोतम,शिवम सागर, ब सभी समाज के लोगों के साथ जयंती को मनाया गया जिस में और भी बहुत से लोग उपस्थित रहे।