Ticker

10/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत सागर में हुआ भ्रष्टाचार, क्या जिला CEO देंगे ध्यान।



लोकेशन सिवनी लखनादौन 

*_ग्राम पंचायत सागर में हुआ भ्रष्टाचार, क्या जिला CEO देंगे ध्यान_*

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले की जनपद पंचायत लखनादौन की ग्राम पंचायत सागर का मामला जहां के सचिव और सहायक सचिव ने मूलभूत सुविधाओं मे किया भ्रष्टाचार
ग्रामीण पहुंचे ग्राम पंचायत 
मीडिया के सामने रखी अपनी बात ग्रामीणों ने पंचायत के कार्यो में भ्रष्टाचार को क्रमशःबताया कि 
1/शमशान घाट निर्माण कार्य के लिए निकला पैसा शालों बीत गए निर्माण कार्य नहीं हुआ पूरा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा ग्रामीण परेशान सचिव सहायक सचिव मालामाल भ्रष्टाचार की मौज
/2/स्कूल की बाउंड्री बाल का डेढ़ साल पहले निकाल लिया गया पैसा जमीनी स्तर में पड़ी है अधूरी बाउंड्री बाल निकल गया पैसा पूरा सचिव सहायक सचिव की मिली भगत से भ्रष्टाचार
/3/सहायक सचिव ने माना बाउंड्री बाल का निकल गया पैसा पूरा कार्य अधूरा
श्मशान घाट का निकल गया पैसा पूरा टीन सेट का बस रह गया पैसा जमीनी स्तर में काम अधूरा

/4/सरपंच पति कर रहे हैं ठेकेदार के ऊपर कारवाई की बात जबकि एजेंसी होती है ग्राम पंचायत
/5/मूल सरपंच का नहीं है कोई काम सरपंच पति ही निभाते हैं पूरे काम
/6/ग्राम पंचायत में मूल सुविधाओं का भी नहीं है पता ग्राम पंचायत अधिकतर रहती है बंद सरपंच सचिव नहीं मिलते हैं ग्राम पंचायत में ग्रामीण परेशान

बाइट /1/लखनादौन जनपद पंचायत सीईओ के के रैकवार

बाइट/2/ग्राम पंचायत सरपंच पति अपनी पत्नी की कुर्सी पर बैठ कर दे रहे हैं। 

बाइट/3/ग्राम पंचायत सहायक सचिव नंदकिशोर इनवाती

बाइट/4/ग्राम पंचायत उप सरपंच पन्नालाल

बाइट/5/ भगवान दास उईके ग्राम पंचायत वार्ड पंच

बाइट/6/पन्नालाल उईके उपसरपंच
बाइट/7/ग्राम पंचायत वार्ड पंच