आज दिनांक 1 .3 .2024 को (विभाग बदायूं) जिला बदायूं मे आज तरुणी सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें ग्रामीण तथा शहरी विद्यालयों, डिग्री कॉलेज की तरुनियों ने प्रतिभाग किया l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके माता सरस्वती को पुष्प अर्पित कर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रंजना गुप्ता द्वारा की गई l मुख्य वक्ता दीप्ति भारद्वाज ने लव जिहाद ब धार्मिक संस्कारों से अवगत कराया डॉ रंजना गुप्ता जी ने बालिकाओं को सोशल मीडिया से दूर रहकर अपने पारिवारिक संस्कार व धार्मिक संस्कारों से अवगत होना चाहिएl विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री स्वाति भारती ने भी बालिकाओं को भविष्य के प्रति सचेत रहने तथा संस्कारों को सहजते हुए कड़ी मेहनत करने का मंत्र दिया l सम्मेलन में आई तरुनियों द्वारा प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l
कार्यक्रम में श्रीमती गार्गी बुलबुल, शिवमबदा सम्मिलित रही l कार्यक्रम मे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती दीपमाला गोयल भी मौजूद रहीं कार्यक्रम का आयोजन विभाग संयोजिका श्रीमती सीमा रानी तथा जिला संयोजिका श्रीमती किरण सिसोदिया द्वारा किया गया जिसमें सुश्री सोनी गुप्ता भी सम्मिलित रही विक्रम का संचालन श्रीमती कमलेश द्वारा किया गया l
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)