बदायूं SSP द्वारा पुलिस लाइन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की मनाई जयंती
बदायूं के एसएसपी डॉo बृजेश कुमार सिंह द्वारा गुरुवार को 10 बजे के आसपास गॉधी जयन्ती के अवसर पर पुलिस लाइन मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के छायाचित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किये गये,मौजूद समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। तथा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने-अपने सर्किलों में तथा समस्त थाना प्रभारी /थानाध्यक्ष द्वारा अपने थाना पर भी गांधी जयंती के अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया गांधी जी के आदर्शों से अवगत कराया गया। 02 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रुप में मनाया जाता है गांधी जी अपने पूरे जीवन भर अहिंसा के उपदेशक रहे । उन्होंने अपने पूरे जीवन भर बड़े-बड़े कार्य किये । उनके कार्य बहुत महान थे जिसको पूरे विश्व में फैलने से कोई नहीं रोक सका। अहिंसा के पथ-प्रदर्शक बापू एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने भारत की आजादी के संघर्ष में अपना पूरा जीवन दे दिया। उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए संबोधित कर शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री डॉ0 हृदेश कठेरिया, क्षेत्राधिकारी उझानी/ लाइन डॉ0 देवेन्द्र कुमार एवं प्रतिसार निरीक्षक श्री इन्द्रजीत सिंह व अन्य पुलिस के अधिरारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)