बदायूं कलेक्ट्रेट में डीएम और कर्मचारियों ने हर्षोल्लास से मनाई गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती, फहराया राष्ट्रीय ध्वज
बदायूं के कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अवनीश राय व कर्मचारियों ने गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट में राष्ट्रध्वज फहराया। वहीं कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि गांधी जी कहते थे कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है और शास्त्री जी कहते थे कि जिसके जीवन में सत्य, निष्ठा व नैतिकता नहीं है वह जीवन जीने लायक नहीं है। इस अवसर पर राष्ट्रगान भी हुआ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 121वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती तथा विजयदशमी पर्व की जनपदवासियों को शुभकामनाएं दीं । उन्होंने कहा कि यह पर्व अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व है। सत्य से बड़ा कोई धर्म नहीं है । उन्होंने कहा कि सत्य के पथ पर चलना जीवन का लक्ष्य होना चाहिए ।
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)