बदायूं के उझानी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के एसीसी एवं पीसीवी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर
बदायूं के थाना उझानी कस्बा उझानी के भाजपा के नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल उर्फ बंटी भईया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को 7 बजे के आसपास उझानी प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक को तहरीर दी हैं। जिसमें लिखा है मोहसिन नकवी जो कि वर्तमान मे पाकिस्तान के एशिया क्रिकेट काउंसिल एवं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं और पाकिस्तान सरकार में गृहमंत्री के पद पर कार्यरत हैं । भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोहसिन नकवी के खिलाफ भारतीय नागरिकों की भावना से खिलवाड़ करने व एशिया कप जीतने के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम को ट्राफी न देने पर रिपोर्ट दर्ज करने को पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल उर्फ बंटी भईया, हर्षवर्धन राजपूत, योगेश प्रताप सिंह, संदीप सक्सेना, विवेक राष्ट्रवादी, रजत गुप्ता, ठाकुर अमित सोलंकी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)