*रिपोर्टर मोहम्मद अजमेरी जिला ब्यूरो न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस फ़तेहपुर*
*छात्राओं को असोथर थाने का भ्रमण करवा कर सुरक्षा कवच की दी गई जानकारी*
महिला सशक्ति करण के अंतर्गत मिशन शक्ति फेज पांच के क्रम में स्कूली छात्राओं को सनिवार को थाने का भ्रमण कराया गया और पुलिस की गतिविधियों पर चर्चा की गयी
नगर पंचायत असोथर के वार्ड प्रेममऊ कटरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय की 40 छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी गौरव मिश्रा के नेतृत्व में थाना असोथर का विजिट कराया गया महिला आरक्षियों ने छात्राओं को मालखाना,ऑफिस,बैरक,
महिला हेल्प डेक्स दिखा कर जानकारी दिया और पुलिस के प्रति झिझक दूर करने का प्रयास किया महिला हेल्पलाइन 1090,चाइल्ड केयर 1098,पुलिस सहायता 112,एम्बुलेंस 108,घरेलू हिंसा 181,साइबर हेल्पलाइन 1930के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी प्रधानाध्यापक किरन देवी अनुदेशक सुषमा देवी,रविंद्र प्रताप महिला कांस्टेबल कंचन पाठक महिला पीआरडी कल्पना ,नीलम के द्वारा छात्राओं को सुरक्षा एवं सहायता के लिए बनाई गयीं हेल्पलाइन की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई बताया गया कि थाने आने पर किसी तरह का कोई संकोच,झिझक नहीं होना चाहिए अगर कोई समस्या आती है तो महिलाएं फोन मिलाएं तत्काल मदद मिलेगी
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)