बदायूं के कस्बा उझानी में रूपराम सिंह पहलवान मैमोरियल दंगल में दूसरे दिन भी कुश्ती देखने को उमड़ी भीड़
बदायूं के कस्बा उझानी में रामलीला महोत्सव के तत्वावधान में आयोजित रूपराम सिंह पहलवान मैमोरियल विशाल दंगल के मुख्य अतिथि भाजपा के बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने शनिवार 5 बजे के आसपास पहलवानों के एक दूसरे से हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया ।उन्होंने कहा कि दंगल जैसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए । महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज के खेल मैदान पर भाजपा के बिल्सी विधायक हरीश शाक्य का दंगल संयोजक हरवंश पहलवान, मेला कमेटी अध्यक्ष कृष्ण कुमार उर्फ बॉबी व दंगल कमेटी के लोगों ने फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
वही स्व. रूपराम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर दंगल में आये पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराई ।आज ज्यादातर कुश्तियां बराबरी पर छूटी । वहीं पहलवानों ने कुश्ती में कई दांव पेच आजमाए। आज की कुश्तियों में इमरान कादरचौक, सुमित लाई फरीदपुर,अरमान कादरचौक,अमित कुंवरगांव,इमरान कादरचौक, पागल बाबा लाडी अयोध्या, हेमसिंह रौली, अक्षय कटईया विजेता व अस्सू उझानी, आयुष उझानी, विष्णु उझानी, जुनैद उझानी, आहद उझानी, सुभान उझानी, ठा० भूकम सिंह राजस्थान, दीपक आगरा, परवेश पहलवान दातागंज उपविजेता रहे । आज की कुश्तियां रोमांचक रहीं । वहीं दर्शकों की भीड रही ।इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार उर्फ बौबी, संजीव गुप्ता,रोहन शर्मा, अरविंद शाक्य, योगेश प्रताप सिंह,पवन वार्ष्णेय, राजीव गोयल आदि मौजूद रहे। दंगल में रैफरी की भूमिका राजेन्द्र पहलवान ने निभाई।
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)