*रिपोर्टर मोहम्मद अजमेरी जिला ब्यूरो न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस फ़तेहपुर*
*जनपद फतेहपुर में “मिशन शक्ति फेज-5.0" अभियान के अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी शक्ति, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के उद्देश्य से आज दिनांक 27.09.2025 को थाना कल्यानपुर में एक अनूठा एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कंपोजिट विद्यालय चौडगरा की छात्राओं द्वारा मिशन शक्ति केंद्र व थाना कल्याणपुर का भ्रमण किया गया। उन्हीं छात्राओं में से कक्षा -08 की छात्रा सानिया को एक दिन के लिए थानाध्यक्ष कल्यानपुर बनाया गया ।*
पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में चलाई जा रही इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, सामाजिक जागरूकता और सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने पुलिस कार्यप्रणाली, महिला सुरक्षा उपायों और कानून व्यवस्था की समझ प्राप्त की तथा सक्रिय रूप से अपने सुझाव और विचार साझा किए।
फतेहपुर पुलिस द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम उनके सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)