Ticker

10/recent/ticker-posts

विधायक ऊषा मौर्य ने किया डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम स्मृति द्वार का शिलान्यास.


*रिपोर्टर मोहम्मद अजमेरी जिला ब्यूरो न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस फतेहपुर*

विधायक ऊषा मौर्य ने किया डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम स्मृति द्वार का शिलान्यास 

- मोहम्मदपुर गौंती के पुल पर जल्द ही स्थापित होगा ये स्मृति द्वार 

- शिलान्यास के पूर्व आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने किया डॉ० कलाम के गुणगान

फतेहपुर। हुसैनगंज की विधायक ऊषा मौर्य ने शनिवार को मोहम्मदपुर गौंती गांव में पूर्व राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर बनने वाले स्मृति द्वार का शिलान्यास किया।
इस मौके पर विधायक एवं सपा नेत्री ने कहा कि डॉ. कलाम का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है। उनकी सादगी, ईमानदारी और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण को सदैव याद किया जाएगा। स्मृति द्वार का निर्माण गांव के लोगों के लिए गर्व की बात है और यह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल काफी ने की। इस दौरान पूर्व सपा जिलाध्यक्ष वलीउल्ला सहित कई अन्य सपाइयों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री स्वर्गीय मुन्ना लाल मौर्य के ज्येष्ठ पुत्र विकल्प मौर्य ने अपने पिता के सपनों पर वार्ता की तथा उनके छोटे बेटे व ट्रेनी पायलट आदित्य मौर्य ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते उनके बायोग्राफी से कई सुने व अनसुने किस्से बताकर लोगों को अपने बच्चों को शिक्षा दिलाकर मिसाइलमैन एवं भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के राह पर चलने वाला बनाने की बात कही है। वहीं कार्यक्रम को अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल राफ़े ने अपने पर्यवेक्षण में कुशलता से संपन्न करवाया। कार्यक्रम का संचालन मनोवैज्ञानिक डॉ राजेश शर्मा ने किया तथा सह संचालन राम नारायण मौर्य द्वारा किया गया। वहीं बताया गया कि ये स्मृति द्वार लगभग 20 लाख रुपए की लागत से विधायक निधि से निर्मित कराया जा रहा है। पूर्व में विधायक ऊषा मौर्या द्वारा हथगाम क्षेत्र में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के नाम पर स्मृति द्वार का शिलान्यास किया था तथा जल्द ही सुल्तानपुर घोष में स्वर्गीय मुन्ना लाल मौर्य, पूर्व मंत्री के नाम पर भी स्मृति द्वार का निर्माण कराया जाएगा।
कार्यक्रम में सपाइयों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने डॉ. कलाम को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान लोगों में मिष्ठान वितरण के साथ ही सूक्ष्म जलपान भी कराया गया। प्रमुख रूप से अब्दुल काफी, वलीउल्लाह, गर्गिदीन बाजपेई, फरमानुल हक़, तेज बहादुर प्रधान लोहारी, मौलाना अबू सहमा, गंगा प्रसाद पाल पूर्व प्रधान, पूर्व प्रधान हसनपुर कसार अब्दुल गफ्फार, राम नारायण मौर्य, विकल्प मौर्य, आदित्य मौर्य, बबलू मौर्य, कलीम भाई, जैनुल आब्दीन मुन्ना, पिंटू शुक्ला, बन्धु जी, शहंशाह आब्दी, शीबू खान, धारा सिंह, सुघर सिंह, मोहम्मद आसिम, अतुल यादव, विपिन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे हैं।