तेज रफ्तार कार ने बुलेट मोटरसाइकिल सवारों को मारी टक्कर पति-पत्नी की मौत, भतीजा घायल हुआ
बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र के अहिरवारा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय पप्पू पुत्र जसरूद्दीन व 42 वर्षीय उनकी पत्नी आसमा व 22 वर्षीय भतीजे यूसुफ के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर थाना कादरचौक क्षेत्र के मढ़ौली गांव में पट्टी बंधवाने जा रहे थे। बताया जाता है कि पप्पू के हाथ में फ्रैक्चर था और वह पट्टी बधवाने जा रहे थे। गुरुवार 11 बजे के आसपास थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के शेखूपुर चौकी के निकट कार ने बुलेट मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे पति पप्पू और उनकी पत्नी आसमा की मौके पर मौत हो गई। जबकि भतीजा युसूफ गंभीर रूप से घायल हो गया उसका जिला अस्पताल मेला चल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पति-पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है। फिलहाल पुलिस कार की तलाश कर रही है।
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)