बदायूं के कछला गंगा घाट पर जिला गंगा समिति एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग के तत्वाधान में चलाया गया स्वच्छता अभियान
कछला । बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर गुरुवार चार बजे के आसपास आरoटीoएमo सोसायटी फोर सोशल डेवलपमेंट & होप यूनिटी बेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से एवं श्री कैलाश घाम आध्यात्मिक ट्रस्ट भागीरथी घाट पश्चिम कछला के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश सिंह लोनिया चौहान ने सभी कछला के राधे लाल इंटर कॉलेज व द गंगा अकेडमी के छात्र छात्राओं को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई । चेयरमेन जगदीश लोनिया चौहान ने छात्र छात्राओं से कहा कि इस अभियान में हम सभी को एकजुट होकर नि:स्वार्थ भावना से निरंतर गंगा सेवा में अपना प्रतिदिन कुछ न कुछ योगदान देना चाहिए । कार्यक्रम में श्री राधे लाल इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य डॉ शिशुपाल सिंह, श्री दिनेश प्रकाश, श्री अनिल यादव, द गंगा एकादमी से प्रधानाचार्य विनोद कुमार समेत स्कूल स्टाफ,नगर पंचायत कछला का पूरा स्टाफ एमo सोसायटी की पूरी टीम, महागंगा आरती संचालक नीरज शर्मा ज्योति कश्यप, इति सक्सेना, पूर्वी सक्सेना, समेत समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
जिला हेड रिपोर्ट जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)