Ticker

10/recent/ticker-posts

ईनामी बदमाश सुमित चौधरी को एसटीएफ बरेली ने गिरफ्तार किया.


बदायूं

Slug- बदायूं जेल से 7 साल पहले दीवार फांदकर भागा 2 लाख का ईनामी बदमाश सुमित चौधरी को एसटीएफ बरेली ने गिरफ्तार किया

Anchor- बरेली जोन के सबसे बड़े इनामी बदमाश सुमित चौधरी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। मुरादाबाद जिले के हजरतगढ़ी थाना क्षेत्र का निवासी सुमित चौधरी वर्ष 2018 में बदायूं जिला जेल से रस्सी के सहारे कूदकर भाग गया था। जबकि उसका साथी चंदन घायल होकर वहीं गिर पड़ा था। इसके बाद से सुमित कभी नेपाल तो कभी देश के अन्य राज्यों में छिपकर रह रहा था। उसके ऊपर प्रदेश के एडीजी अपराध ने दो लाख का इनाम घोषित कर रखा था।
बरेली एसटीएफ इकाई उसकी तलाश में जुटी थी। सुमित इतना शातिर था कि वह मोबाइल फोन बेहद कम इस्तेमाल करता था। सर्विलांस की पकड़ में कभी नहीं आता था। एसटीएफ के एएसपी अब्दुल कादिर के मुताबिक सुमित पीलीभीत और टनकपुर के रास्ते दोबारा नेपाल भागने की फिराक में था। एसटीएफ की टीम उसे लेकर बदायूं चली गई है। वहां सिविल लाइन थाने में लिखा पढ़ी के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा।
सुमित चौधरी बदायूं जेल की दीवार कूद कर 12 मई 2018 को कुख्यात अपराधी चंदन की मदद से जेल से फरार हो गया था। तब से पुलिस उसको ढूंढ रही थी।


 जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं