बदायूं के कस्बा उझानी में रामलीला का शुभारंभ हर्षोल्ल्लास और भक्तिमय वातावरण में हुआ
बदायूं के कस्बा उझानी में सोमवार पांच बजे के आसपास रामलीला का शुभारंभ हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण में हुआ। रामलीला मैदान में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम से पूर्व नगर के सुप्रसिद्ध बड़ी माता मंदिर परिसर से भगवान श्रीराम, माता सीता, भाई लक्ष्मण और पवनपुत्र हनुमान जी की सुसज्जित झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों, गलियों और चौराहों से गुजरते हुए रामलीला मैदान तक पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर झांकियों का भव्य स्वागत किया।रामलीला मैदान में शोभायात्रा के पहुंचते ही पूरा वातावरण जय श्रीराम और बोल सिया पतिरामचंद्र की जय के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धा और भक्ति से सराबोर भक्तों ने दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य यजमान ने फीता काट कर रामलीला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका प्रशासन की ओर से मैदान और आसपास साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किए गए.
पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही, जिससे श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सके। रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का मंचन होगा। धार्मिक वातावरण में रामकथा का आनंद लेने के लिए नगर और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन जुट रहे हैं। इस प्रकार नगर में पारंपरिक उत्साह, सांस्कृतिक विरासत और आस्था का संगम देखने को मिला, जिसने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण कर दिया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के लोग मौजूद रहे ।
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)